Rajasthan Police Constable Physical Kab Honge : Physical Latest News इस माह में होंगे फिजिकल,Rajasthan Police Constable Bharti 2023,Rajasthan Police Constable Bharti 2023 physical,Rajasthan Police Constable Physical Test 2023,Rajasthan Police Constable Physical Exam Date 2023,Rajasthan Police Physical Admit Card 2023,Rajasthan Police Constable Physical Test Details,Rajasthan Police physical kab hoga,Rajasthan Police Physical Date 2023,Rajasthan police physical date 2023 last date,Rajasthan Police physical latest update,Rajasthan Police physical latest news
राजस्थान पुलिस की वर्दी चाहने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए खबर लेकर आए हैं। कांस्टेबल की 3578 पदों पर भर्ती प्रक्रिया और फिजिकल की तारीखें जारी की गयी थीकि 26 अक्टूबर से फिजिकल होंगे, लेकिन उसी वक्त अचानक से आचार संहिता लगी और आचार संहिता के दौरान प्रक्रियाधिन सभी भर्तियों को रोक दिया गया। साथ ही। 18 और 19 अक्टूबर को जारी होने वाले फिजिकल एडमिटकार्ड को रोककर प्रेस नोट जारी कर दिया कि फिजिकल अपरिहाय कारणों से निरस्त किए जाते हैं। नई तारीखें जारी किए जाएंगे। राजस्थान पुलिस की वर्दी पाने वाले विद्यार्थियों के लिए खास खबर इस आर्टिकल में अंत तक पढ़ें।
Rajasthan Police Constable Physical Kab Honge – बड़ी खबर

Rajasthan Police Constable Physical Kab Honge : राजस्थान पुलिस की जो भी विद्यार्थी हैं, उनके मन में एक और सवाल है की क्या वो 15 गुना की लिस्ट में शामिल हो पायेंगे? आपको बता दें, पहली बार CET के अंकों के आधार पर होने जा रही है। CET के अंकों के आधार पर कुल पदों की 15 गुना यानी लगभग 53,000 विद्यार्थियों को पास किया जाएगा।
लेकिन विद्यार्थियों के मन में अभी भी शंका है कि क्या वो 15 गुना में शामिल होंगे या नहीं होंगे? क्या वो दौड़ की तैयारी करें या नहीं करे? लगातार मांग चल रही है कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा। 15 गुना में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी जाए ताकि वे आगे अपनी तैयारी कर पाए।
READ ALSO : Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023 फॉर्म दुबारा खुले नोटिस जारी ( GOOD NEWS )
CRPF Constable Vacancy : सीआरपीएफ 10वीं पास के लिए 129929 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी
Rajasthan Police Constable Physical New Dates
Rajasthan Police Constable Physical Kab Honge : 15 गुना की सूची का इंतजार तो है, लेकिन सवाल ये भी है कि 26 अक्टूबर को होने वाले फिजिकल जिनको आचार संहिता के कारण निरस्त कर दिया गया लेकिन अब फिजिकल की नई तारीख जारी की गई है और इसके अनुसार राजस्थान पुलिस के फिजिकल 18 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक करवाए जाएंगे।
Rajasthan Police Constable Physical Kab Honge – दिसंबर माह के अंत में आपके फिजिकल शुरू हो रहे हैं तो जो विद्यार्थी सूची का इंतजार कर रहे हैं। वो इंतज़ार जरूर करें, लेकिन। उस इंतजार में अपनी तैयारियां नहीं छोड़ें। 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में आपको पूर्ण करनी है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आपके फिजिकल शुरू हो सकते है। राजस्थान पुलिस की सभी अपडेट्स हम आपको लगातार पहुंचाते रहेंगे। जो भी जानकारी आएंगी आपसे कोई न्यूज़ मिस नहीं होगी। इसके लिए आपको हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वॉइन करना है ताकि आप अप टू डेट रहें। तुरंत खबरें आपके पास पहुँच सके। ज्वाइन टेलीग्राम – यहाँ क्लिक करे
- 31 दिसंबर से ऑनलाइन पेमेंट पर रोक! फोन पे, गूगल पे, पेटीएम UPI ID बंद! पूरी वजह जान लीजिए
- वन विभाग में आई 10वी पास बहुत बड़ी भर्ती | 10th Pass Big Recruitment
- Rajasthan SI New Vacancy राजस्थान में आ रही है SI की सबसे बड़ी भर्ती ! 2000 पदों पर नई भर्ती BIG GOOD NEWS
- Rajasthan Police Constable Physical Kab Honge : Physical Latest News इस दिन से होंगे फिजिकल … 2023
- Delhi Police Constable Admit Card : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के एडमिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस जारी यहां डाउनलोड करें