Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

VDO Mains Exam CuttOff : ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा कटऑफ व आंसर की

vdo cuttoff | vdo mains cuttoff | vdo mains exam cuttoff | vdo main exam 2022 cuttoff | vdo mains expected cuttoff | gram sevak cuttoff | gram sevak exam cuttoff | gram vikas sdhikari cuttoff | gram vikas adhikari expected cutt off | vdo cuttoff 2022 | vdo mains cuttoff 2022

GENERAL INFORMATION

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी हेतु 3896 पदों पर विज्ञापन जारी किया ! गया बाद में इसे बढ़ाकर 5396 पदों पर भर्ती आयोजित करवाई गई ! आपको बता दें ग्राम विकास अधिकारी में इस बार 2 परीक्षाओं का आयोजन किया गया !

VDO MAINS EXAM OVERVIEW


कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी हेतु प्री परीक्षा आयोजित करवाई की जिसमें लगभग 1,75000 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने हेतु पास किया गया हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड ने मुख्य परीक्षा के लिए आयोजन करवाया 9 जुलाई आयोजित ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा जिसमें 92% उपस्थिति रही यानी 1,75000 में से लगभग 1,61000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए !
ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा 200 नंबर का पेपर हुआ जिसमें कुल 160 प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछें गए प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का था व नेगेटिव मार्किंग पॉइंट 0.33 !

परीक्षा संपन्न होने के पश्चात विभिन्न कोचिंग संस्थानों की द्वारा पेपर हल करवाया गया वह उत्तर कुंजी जारी की गई परीक्षा में उपस्थित लगभग सभी अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर कुंजी मिलान करने के बाद अब सवाल ये कि आखिर अब कितनी कटऑफ रह सकती है ?

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा में कुल पद 5396 के 200% यानी दोगुना विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पास किया जाएगा यानी अब जो कट-ऑफ आपके सामने आने वाली है वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु होगी उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी !

VDO MAINS OFFICIAL ANSWERKEY

ग्राम विकास अधिकारी आंसर की : अभी हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को करवाया ! जिसमें 1,61000 विद्यार्थियों ने भाग लिया परीक्षा के बाद अलग-अलग कोचिंग संस्थानों ने अपने उत्तर कुंजी जारी करी है लेकिन परीक्षाओं परीक्षार्थियों को अभी भी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी होने वाली ऑफिशियल आंसर की का इंतजार है ! आपको बता दें सभी विद्यार्थियों को इंतजार बहुत जल्द खत्म हो गया है कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ऑफिशल आंसर की जारी कर दी गई है ! ! और आप पता कर पाएंगे कि आपके कितने प्रश्न ठीक हैं

VDO MAINS CUTTOFF / EXPECTED CUTTOFF

ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा अनुमानित कटऑफ
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जबसे ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को करवाया है तब से उपस्थित सभी विद्यार्थियों के मन में एक ही सवाल कट ऑफ क्या रहेगी ? प्यारे विद्यार्थियों हमने आपको नीचे एक अनुमानित कटऑफ बताइ है जो कि एक सर्वे के पश्चात और सैकड़ों विद्यार्थियों से संपर्क करने के पश्चात तैयार करी गई है ! अगर आप नीचे दिए गए अनुमानित प्रश्न संख्या के करीब सही प्रश्न हुए है तो आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की दौड़ में हैं ! आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए परिणाम में शामिल किया जाएगा ! डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के बाद सर्वे के बाद आपके लिए अंतिम मेरिट लिस्ट के अनुमानित आंकड़े भी इसी वेबसाइट पर शेयर करेंगे आप तुरंत अभी टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर ले ताकि आपको तुरंत अपडेट मिल सके

नीचे दिए गए कटऑफ के अनुमानित आंकड़े आप देख सकते हैं अगर आप के दिए गए अनुमानित प्रश्नों के आसपास सही प्रश्न तो आपको आने वाले परिणाम में शामिल किया जाएगा ! यह अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल रिजल्ट जल्द ही कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी किया जाएगा !

VDO MAINS RESULT

ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा परिणाम :
हाल ही में 9 जुलाई को कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करवाई है अगले वीक में ऑफिशल आंसर की जारी कर दी कर दी गई है ! अब विद्यार्थी अपना स्कोर ऑफिशियल चेक कर पाएंगे ! रिजल्ट के बारे में बात करें तो अगस्त के अंतिम सप्ताह में आप का परिणाम जारी किया जा सकता है ! डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 200% अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा ! रिजल्ट की जो खबरें होंगी आप तुरंत पहुचेगी ! अभी आप टेलीग्राम ग्रुप को जरुर से ज्वाइन कर लें ताकि आपके पास तुरंत अपडेट पहुंच सके

EXPECTED CUTT-OFF

कटेगरी पुरुष
[ प्रश्न ]
महिला
[ प्रश्न ]
GEN 105 – 110 90 – 100
EWS 95 – 100 85 – 90
OBC 102- 108 86 – 92
MBC 95 – 100 84 – 88
SC 85 – 92 80 – 85
ST 82 – 88 78 – 83
WIDOW / DIVORCE —- 50 – 60
EX – SERVICEMAN 70 – 80 —-
TSP 70 – 78 50 – 60
JOIN TELIGRAM CLICK HERE

LATEST UPDATE

VDO Official Answerkey

9 जुलाई को आयोजित कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा की ऑफिशल आंसर की जारी कर दी गई है आपको बता दें कुल 160 प्रश्न पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर कुंजी आज जारी कर दी है विद्यार्थी इंतजार कर रहे थे कि ऑफिशल आंसर की कब जारी की जाएगी ? आज जारी कर दी गई है आप अपने प्रश्नों के उत्तरों के मिलान कर सकते हैं आपको नीचे आंसर की उपलब्ध करा दी गई है और आपको प्रश्न पत्र भी अवेलेबल करवा दिया गया है साथ ही ऑब्जेक्शन की तिथियां भी आ गई है अगर आपको लगता है कोई प्रश्न गलत है अगर आप उस प्रश्न पर आपत्ति लगाना चाहते हैं आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो आपत्ति की डेट भी आ गई है !
कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया किसी विद्यार्थियों किसी प्रश्न पर किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज करवानी है तो 100 रूपये प्रति [प्रश्न का शुल्क देकर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं 15 जुलाई 2022 से लेकर 17 जुलाई 2022 के बीच !

VDO OFFICIAL ANSWERKEY RELEASED
ANSWERKEY यहाँ से डाऊनलोड करे CLICK HERE
MASTER प्रश्न पत्र यहाँ से डाऊनलोड करे CLICK HERE
आपत्ति दर्ज करने का नोटिस CLICK HERE
ज्वाइन टेलीग्राम { तुरंत अपडेट्स पाए } CLICK HERE
ALSO READ THIS :
Join Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *