RSMSSB CET Full notification and Syllabus : अंतिम तिथि बढ़ी

समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibilty Test) (स्नातक स्तर) – 2022

बोर्ड द्वारा राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिकवर्गीय सेवा ( समान पात्रता परीक्षा) नियम-2022 के अन्तर्गत हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के लिए निर्धारित प्रपत्र मे ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते हैं ! CET में शामिल भर्तिया —

आवेदन एवं परीक्षा शुल्क:-

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करवायें।

(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 450/

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु रू. 350/

(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रुपये 250/

(घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमाक प8 (3) कार्मिक / क-2 / 18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/- देय है (कृपया इस संबंध में नीचे अंकित नोट संख्या भी अवश्य देखें।)

समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibilty Test) के अन्तर्गत संभावित रिक्त पदों का विवरण निम्न प्रकार है :

नोट:-

1. विभागवार एवं सेवावार रिक्त पदों की संख्या में मुख्य परीक्षा के समय कमी या बढोतरी की जा सकती है।

2. राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिकवर्गीय (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 एवं समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में शामिल पदों से संबंधित सेवा नियमों में किया गया कोई भी संशोधन को मान्य किया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा :

आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधिः

(क) परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.). नेट बैंकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिनांक 22.09.2022 से दिनांक 21.10.2022 को रात्रि 23.59 बजे तक जमा कराया जा सकता है।
(ख) ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 22.09.2022 से दिनांक 21.10.2022 को रात्रि 23:59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भर जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा) आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे।

परीक्षा आयोजन:
समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) की परीक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 08.01.2023 से दिनांक 09.01.2023 के मध्य आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जायेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है यदि परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाती है तो समानीकरण (Normalization) की कार्यवाही की जायेगी।

प्रवेश पत्रः : –

चोर्ड द्वारा सगरत अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से ही आनलाईन प्रवेश-पत्र जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाईट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कमांक एवं जन सुविधा (C.S.C) पर फीस जमा कराने का टोकन नम्बर ध्यान मे रखे उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना आवेदक के ई-मेल आईडी (E-mail ID) एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जा सकती है।

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम:

                                                      परीक्षा की स्कीम

Latest News

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2022 को लेकर बड़ी खबर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बढ़ाई आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए किया गया 31 अक्टूबर तक
22 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन का था समय !

Important Links :

Official WebsiteClick
Online form Apply Start22/09/2022
Online Form Last Date31/10/2022 [ Extened ]
Online ApplyClick
Official NotificationClick
SyllabusClick
Join Telegram Click

Leave a Comment

Your email address will not be published.