REET Exam Latest News
बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि लेवल-1 और लेवल-2 के 9 पारियों में 9 पेपर होंगे। इसलिए नॉर्मलाइजेशन की संभावना खत्म हो गई है। पेपर लीक होने पर भी बोर्ड को संबंधित विषय का ही पेपर रद्द करना पड़ेगा।
इससे अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं होगी। इससे बोर्ड पर अनावश्यक आर्थिक भार भी नहीं आएगा। चार दिन तक होने वाली परीक्षा में अधिकतम 8 पारियां हो सकती हैं। बोर्ड के सामने संकट है कि पेपर 9 हैं और उसके पास 8 पारियों का समय है। ऐसे में ऐसे कौन से दो विषय हैं, जिनकी परीक्षा एक ही पारी में साथ-साथ कराई जा सके।

यह स्थिति आवेदन प्रक्रिया के बाद ही साफ होगी। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद बोर्ड तय करेगा कि कितने शहरों में सेंटर बनेंगे।
REET Exam Latest News: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर
48 हजार पदों पर भर्ती के लिए तैयारियां शुरू, बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के मुताबिक, लेवल-1 और लेवल-2 के 8 पारियों में होंगे 9 पेपर, पेपर लीक होने पर संबंधित विषय का ही पेपर होगा रद्द, इससे अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को नहीं होगी परेशानी, 4 दिन तक चलने वाली परीक्षा में अधिकतम हो सकती 8 पारियां, ऐसे में दो विषयों की परीक्षा हो सकती एक ही पारी में, लेवल-2 के 4 विषय संस्कृत, उर्दू, सिंधी और पंजाबी में अभ्यर्थियों की संख्या कम, ऐसे में इनकी परीक्षा हो सकती है जयपुर में, बोर्ड ने 25 से 28 फरवरी तक तय की है परीक्षा तिथि
Also Read:-
RSMSSB 3rd Grade Teacher [ REET ] Recruitment 2022-23
REET Breaking News : रीट मुख्य परीक्षा बड़ी खबर , विज्ञप्ति & पदों का वर्गीकरण
REET Exam Date & Notification Released : रीट विज्ञप्ति व परीक्षा तिथि जारी
टीएसपी में पद कम होने से अभ्यर्थी नाराज
टीएसपी के लिए लेवल वन में पदों की संख्या कम होने पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है। अभ्यर्थियों का कहना है टीएसपी में बहुत कम पद हैं। लेवल वन में 21 हजार में से महज 1808 पद ही टीएसपी के हैं। सरकार को इन पदों की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें | टेलीग्राम |
आधिकारिक अधिसूचना | यहां क्लिक करें |