REET exam 2023 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती REET भर्ती का आयोजन किया जा रहा है यह भर्ती की परीक्षा है 25 फरवरी 26 फरवरी 27 फरवरी 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होनी है !
आपको बता दें 25 फरवरी की पहली पारी में REET लेवल वन व दितीय पारी में साइंस मैथ की परीक्षा आयोजित करवाई गई है जैसा कि हमेशा से विद्यार्थियों के मन में शंका रहती है कि क्या राजस्थान सरकार किसी परीक्षा को अच्छी तरीके से करवा पाएगी क्या REET मुख्य भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक मामले सामने आएंगे !
तो साथियों आपको बता दें जो विद्यार्थी पेपर देकर आए हैं उनको एक खबर देखने को मिली है पूरी खबर की सच्चाई आपके सामने रखने वाले है इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें !
शुरूआती खबर 👇👇

REET exam 2023
साथियों को बता दे REET exam 2023 पहली परीक्षा 25 मार्च को पहली पारी में लेवल वन की आयोजित करवाई गई है और खबरें जोधपुर से आ रही हैं खबर यह है कि रिट भर्ती परीक्षा से जुड़े नक़ल गिरोह को को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा है आरोप शुरुआत में खबर यह थी कि इनको पेपर पढ़ाया जा रहा था लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी जांच को आगे बढ़ाया है और राजस्थान पुलिस ने आपके लिए खास खबर ,राहत दी है कि जो कि सभी विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है !
REET Answer Key 2023 dawnload : सबसे सटीक सबसे पहले
जांच के बाद की खबर _____
राजस्थान पुलिस का कहना है कि जोधपुर में नकल से संबंधित खबर मिलने के बाद राजस्थान पुलिस ने तुरंत त्वरित कार्रवाई करी है
नकल गिरोह के सभी लोगों को पकड़ा गया है !
- नकल गिरोह के लोगों के पास लैपटॉप और एक पीडीएफ फाइल भी मिली है
- पुलिस ने त्वरित गति से जांच को आगे बढ़ाया तो राजस्थान पुलिस का कहना है कि पेपर लीक की खबरें अफवाह है ! जो प्रश्न पढ़ाया जा था, वो प्रश्न पत्र में वह प्रश्न नहीं मिले है !
- साथियों जिन विद्यार्थियों के मन में शंका थी कि आज क्या है पूरा मामला तो आपके सामने रख दिया गया है राजस्थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यार्थियों के हित में कार्यवाही करते हुए यह पूरी खबर की चर्चा की !
- पूरी सच्चाई आपके सामने रख दी है पेपर लीक की खबरे बिल्कुल निराधार है राजस्थान पुलिस के द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है और पूरी खबर की पड़ताल होने के बाद यह सूचना सभी लोगों तक जारी कर दी है !
- साथ ही यह भी कहा गया है कि इस अफवाह को लेकर किसी तरीके से की अफवाह ना फैलाएं अफवाह फैलाई जाती है तो आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी !
- आने वाले दिनों में जो की परीक्षा होने वाली है लेवल 2 विभिन्न सब्जेक्ट कि उनके विद्यार्थियों को किसी प्रकार से स्ट्रेस नहीं ले रहना है ! राजस्थान पुलिस और प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और आपकी परीक्षा बहुत ही कड़े इंतजामों के बीच करवाई जा रही है आपके भविष्य के लिए राजस्थान पुलिस और प्रशासन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत कर रहा है !

- RAS Exam 2023 : परीक्षा पेपर व आंसर की यहाँ से डाऊनलोड करे ! Download Now
- Earn Money Online : Ads Dekhkar Paise kamaye [ Top 5 Apps & Websites ]
- Earn Money From Mobile : बहुत आसान सा काम 1000 प्रति दिन कमाए, पैसा तुरंत आपके खाते में आएगा
- RAS Admit Card 2023 : राजस्थान RAS एडमिट कार्ड 2023 अभी डाऊनलोड करे !
- Rajasthan RAC Vacancy 2023 : 4000+ पदों पर भर्ती कब आएगी ! READ NOW