बेरोजगारों को सरकार का तोहफा, वैकेंसी का इंतजार होने जा रहा है खत्म
रोजगार का इन्तजार कर रहे बेरोजगारों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इस बार स्वास्थ्य विभाग से रोजगार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के प्रकोप के समय से ही सरकार पर विभाग में नए पदों के सृजन का दबाव बन रहा था और अब सरकार ने नए पद सृजित कर दिए हैं !
रोजगार की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इस बार स्वास्थ्य विभाग से रोजगार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के प्रकोप के समय से ही सरकार पर विभाग में नए पदों के सृजन का दबाव बन रहा था और अब सरकार ने नए पद सृजित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, उप जिला अस्पताल आदि के लिए फार्मासिस्ट के 235 तथा सूचना सहायक के 44 नवीन पदों का सृजन किए जाने की मंजूरी दी है।
नवीन पदों में फार्मासिस्ट के जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला अस्पतालों में 72 पद, जिला अस्पतालों (मुख्यालय के अलावा) में 75 पद, उप जिला अस्पतालों में 88 पदों सहित कुल 235 पद शामिल हैं। साथ ही सूचना सहायक के जिला अस्पतालों में 6 पद तथा उप जिला अस्पतालों में 38 पदों सहित कुल 44 पदों का सृजन किया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के कारण ओपीडी/आईपीडी में वृद्धि होने, निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत अतिरिक्त दवाएं जोड़ने, निःशुल्क दवा केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के दृष्टिगत अतिरिक्त पदों की आवश्यकता थी। अब मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से निःशुल्क दवा केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सकेगी।
JOIN TELEGRAM NOW : CLICK HERE
यह भी पढ़े !
- REET Result 2023 Released : अपना REET Result यहाँ से देखे Direct Link उपलब्ध
- Rbse 10th Result Check Here : Direct Link Available
- RPSC 1st Grade Result 2023 : 1st ग्रेड परिणाम 2023
- Rbse 12th Arts Result Check Here : Direct Link Available
- Rajasthan Board 5th Class Result Check Here : Direct Link Available
बेरोजगारों को सरकार का तोहफा, वैकेंसी का इंतजार होने जा रहा है खत्म