Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Rajasthan Forester Physical

Rajasthan Forester Physical: जाने कब होगा फिजिकल

बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनपाल सीधी भर्ती 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 48 कुल 148 रिक्त पदो पर भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा दिनांक 11.11.2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2022 व 21.12.2022 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस भर्ती की परीक्षा दिनांक 06.11.2022 को दो चरणों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम दिनांक 22.12.2022 को जारी कर श्रेणीवार रिक्त पदो के 05 गुणा अभ्यर्थियो को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रकार वनपाल के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 पदों के विरूद्ध 500 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 48 पदों के विरूद्ध 244 अभ्यर्थियो को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया हैं।

 

वनपाल के पद हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण का आयोजन वन विभाग द्वारा दिनांक 13.02.2023 से दिनांक 17.02.2023 तक संभाग स्तर पर करवाया जा रहा है। अतः वनपाल सीधी भर्ती 2020 में शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने रोल नम्बर के साथ अंकित संभाग मुख्यालय में निर्धारित दिनांक, समय एवं परीक्षा स्थल पर शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। इस परीक्षा में उपस्थित नही होने वाले अभ्यर्थियों को अलग से दुबारा शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु कोई अवसर नही दिया जायेगा। शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण अर्हक (Qualifying) प्रकृति का है। इस परीक्षण में सफल नही होने वाले अभ्यर्थियों को वरियता सूची में शामिल नही किया जावेगा। इस परीक्षा में भाग नही लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थता (Candidature) निरस्त कर दी जायेंगी।

Rajasthan Forester Result दिसंबर 2022 में जारी किया जा चूका है, राजस्थान वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को आयोजित की गयी थी। राजस्थान वनपाल रिजल्ट आने के बाद अब फिजिकल का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा खुसखबरी दी गई है! फिजिकल हेतु विस्तृत Shedule जारी कर दिया गया गया है! 

Rajasthan Forester Physical
Rajasthan Forester Physical

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2022 के लिए 2399 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च से 29 मार्च 2022 तक भरे गए थे  !

PST / PMT  Schedule

चयन प्रक्रिया: Rajasthan Forester Physical

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा

शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण Rajasthan Forester Physical

  

 

CANDIDATES

 

 

HEIGHT

CHEST
सामान्य फुलाव 
MALE 163 CM 84 CM 05 CM
FEMALE 150 CM 79 CM 05 CM

पैदल चाल परीक्षण

CANDIDATES WALKING TEST
MALE 25 KM in 4 Hours
FEMALE 16 KM in 4 Hours
FOR MALE CANDIDATES
EVENT  SCALE
SIT – UPS 25 Repetitions in 1 Minute
CRICKET BALL THROW 55 Mtr

FOR FEMALE CANDIDATES

EVENT  SCALE
Long Jump  (Standing Broad Jump) 1.35 Mtr
Shot-Put (गोला फेंक ) Shot-Put (4 kg) 4.5 Mtr
 
अभी Forester का Shedule आया है,  जल्द ही सभी का   बहुत जल्द वन  रक्षक की Physical Date भी आने वाली है! बहुत जल्द Official नोटिस भी आने वाला है…लेटेस्ट खबरों के लिए Teligram & Whatspp Group Join कर ले! 
महत्वपूर्ण लिंक
Official Notification Download Now
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें  टेलीग्राम
Join WhatsApp Group
Join Now

Join Telegram GroupJoin Now