Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Rajasthan Election 2024

Rajasthan Election 2024 : BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की ! देखे आपकी विधानसभा से किसको मिला टिकट

Rajasthan Election 2024 : BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की ! देखे आपकी विधानसभा से किसको मिला टिकटराजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज Election Commision Of India ने 5 राज्यों के चुनावी तारीखों का अलान कर दिया है ! इसी के राजस्थान में भी चुनावी बिगुल बज गया है ! चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 41 लोगों को कैंडिडेट बनाया है !

इसके अलावा अन्य सूची भी जल्द ही जरी करी जाएगी ! राजस्थान में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रथम लिस्ट जारी कर दी है बीजेपी की प्रथम सूची आने के बाद में लोग उत्साहित है कि उनके विधानसभा में कौन कैंडिडेट होगा यहां पर सभी उम्मीदवारों का नाम और डिटेल हम आपको बता रहे हैं। साथ ही पूरी सूची निचे उपलब्ध कराई गई है !

राजस्थान में 200 विधानसभा सीट हैं जिसमें बीजेपी ने अपने प्रथम लिस्ट में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जरी कर दी है ! बीजेपी ने सभी 200 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाया है इसलिए बीजेपी की सभी 200 सीटों पर अपने कैंडिडेट ओं की लिस्ट जल्द जारी होगी इसमें से 41 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी गई है यह कौन-कौन से कैंडिडेट है और किस-किस विधानसभा की लिस्ट जारी की आ गई है नीचे बताई गई है।

Table of Contents

Rajasthan Election 2024

41 उम्बीमीदवारों की लिस्जेट में BJP ने एक और बड़ा धमाका करते हुए 7 सांसदों को भी टिकट दिया है अब यह बीजेपी के साथ सांसद विधायक का चुनाव लड़ेंगे मोदी सरकार में केंद्र में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहले कार्यकाल में मोदी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री बनाए गए थे पहली बार सांसद बनी दिया कुमारी को विद्याधर नगर से उतर गया है बाबा बालक नाथ को तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा इसके अलावा हंसराज मीणा को सपोर्ट और किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है।

इसके अलावा बात करें उदयपुरवाटी सेट की तो यहां पर शुभकरण चौधरी को टिकट दिया गया है तो वही फतेहपुर से सरवन चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है आपको बता दे की सरवन चौधरी वर्तमान में क्लच के निदेशक है और वह सीकर में अपनी एक कोचिंग चला रहे हैं हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हुए हैं वहीं शुभकरण चौधरी पिछले कार्यकाल यानी 2013 से लेकर 2018 तक भाजपा से उदयपुरवाटी से विधायक रहे हैं उनके सामने राजेंद्र सिंह गुड्डा जैसा दिग्गज नेता भी सामने हैं।

राजस्थान की सबसे हॉट सीट यानी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने बड़ा खेल है यहां पर उन्होंने पूर्व में केंद्रीय मंत्री है और तीन बार के सांसद सुभाष मेहरिया को विधानसभा की टिकट दी है

सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा सीट से उतारा गया है सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है। सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से टिकट दिया गया है। सांसद देवजी पटेल को सांचोर सीट से उतारा गया है।

गंगानगर से जयदीप बिहाणी को टिकट दिया गया है। भादरा सीट से संजीव बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत को मैदान में उतारा गया है। सुजानगढ़ (एसी) से संतोष मेघवाल, झुंझुनू से बबलू चौधरी को टिकट दिया गया है। नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल को टिकट दिया गया है विक्रम सिंह जाखल पिछली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे यहां से कांग्रेस के विधायक राजकुमार शर्मा वर्तमान में है। दांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत उम्मीदवार बनाया गया है इससे पहले यहां पर पिछले दो चुनाव में हरीश कुमावत को टिकट दी गई थी हरीश कुमावत मात्र 500 और 700 वोटो से दो बार चुनाव हार गए, कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू (एसी) प्रेम चंद बैरवा को टिट दिया गया है।

बस्सी (एसटी) सीट से रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहम मीणा, बानसूर से देवी सिंह शेखावत देवी सिंह शेखावत ने भानु सर से पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे, अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव, नगर से जवाहर सिंह बेडम को टिट दिया गया है। वैर (एसी) से बाहदुर सिंह कोली, हिण्डौना (एससी) से राजकुमारी जाटव, सपोटरा से हंसराज मीणा पर भोरासा जताया गया है। बांदीकुई से भागचंद डाकरा, लालसोट (एसटी) से रामबिलास मीणा को टिकट दिया गया है।

भाजपा ने मामनवास (एसटी) से राजेंद्र मीणा, देवली-उनिअरा से विजय बैंसला, केकड़ी से शत्रुघन गौतम, बिलाड़ा (एसी) से अर्जुनलाल गर्ग, बायतू से बालाराम मूंढ़, खेरवाड़ा (एसटी) से नानालाल आहरी, डूंगरपुर (एसटी) से बंसीलाल कटारा, सागवाड़ा (एसटी) से शंकर डेचा, चोरासी (एसटी) से सुशील कटारा, बागीदौरा (एसटी) से कृष्णा कटारा, कुशलगढ़ (एसटी) से भीमाभाई डामोर, मांडल से उदयलाल भडाणा, सहाड़ा से लादूलाल पितलिया को उम्मीदवार बनाया गया है।

चुनाव प्रक्रिया

  1. 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान
  2. मतों की गिनती 3 दिसंबर को
  3. चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी।
  4. उम्मीदवार 06 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
  5. 07 नवंबर को नामांकन की जांच होगी।
  6. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 09 नवंबर होगी।
    • राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा।

BJP उम्मीदवारों की लिस्टयहाँ क्लिक करे
ज्वाइन टेलीग्रामयहाँ क्लिक करे
Join Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *