Rajasthan CET Notification [ 12th level ] : अगले सप्ताह जारी होगा नोटिफिकेशन

Rajasthan CET Notification [ 12th level ]

Rajasthan CET Notification [ 12th level ] : कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा स्नातक लेवल CET का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जाचूका है! इंतजार था कि सेकेंडरी लेवल [12TH ] CET का नोटिफिकेशन कब आएगा और उस भर्ती में कौन-कौन सी भर्तियां को शामिल किया जाएगा और कितने कितने पद होंगे आज बड़ी जानकारी है बोर्ड से ! पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगी पोस्ट को बिल्कुल अंत तक पढ़े !

आज की खबर के अनुसार सेकेंडरी लेवल 12 वीं स्तर की प्रक्रिया इसी सप्ताह प्रारंभ होगी लेकिन बड़ी बात यह है कि इस भर्ती में कितने पद होंगे इसका खुलासा नहीं होगा !

राजस्थान करमचारी चयन बोर्ड की ओर से CET परीक्षा बारहवीं स्तर की प्रक्रिया इसी सप्ताह प्रारंभ हो सकती है और उसकी विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी कर लिया ! बोर्ड CET विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी कर रहा है ! इसमें समान पत्रता परीक्षा की विज्ञप्ति में पदों का खुलासा नहीं किया जाएगा ! इसमें केवल सेवाओं के नाम दिए जाएंगे किस विभाग में कौन सी भर्ती आएगी बोर्ड परीक्षा तिथि की घोषणा पहले ही कर चुका है ! आपको बता दें परीक्षा अगले साल 2023 में 18 19 25 और 26 फरवरी को प्रस्तावित है इससे पहले बोर्ड ने CET स्नातक स्तर में पदों की संख्या भी जारी की थी लेकिन अब की बार बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12th की CET हेतु विज्ञप्ति में पदों का खुलासा नहीं किया जाएगा !

बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने क्या कहा


बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि 12th स्तर की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ कर दी जाएगी इसमें पदों की संख्या बाद में बताई जाएगी आपको बता दें फरवरी में 12वीं स्तर सीईटी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी उसके 2 महीने में परिणाम जारी किया जाएगा ! मार्च-अप्रैल आपको इंतजार करना होगा ! उसके बाद जिस जिस विभाग के लिए भर्ती करवानी है उन विभागों की भर्ती हेतु अलग से विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी ! अलग से आवेदन मांगे जाएंगे ! पहले दी गई जानकारी के अनुसार हर भर्ती में CET से 15 गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा मुख्य परीक्षा हेतु !

सीटी में कौन-कौन सी भर्तियां आएगी

साथियों आपको बता दें कि स्नातक स्तर पर जो CET नोटिफिकेशन जारी किया गया था उसमें कौन-कौन सी भर्तियां हैं जारी कर दी गई थी और अब 12वीं तक की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी उसमें भी बताया जाएगा कि कौन-कौन सी भर्तियां इसमें शामिल होंगी ! अगले 1 सप्ताह में आपको उसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन के साथ उपलब्ध करा दी जाएगी ! लगातार अपडेट के लिए आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप अभी जॉइन कर ले CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published.