Rajasthan CET exam date declared राजस्थान समान पात्रता परीक्षा
राजस्थान CET लेटेस्ट अपडेट : राजस्थान में पहली बार CET यानी समान पात्रता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा हैं ! आपको बता दे की इस परीक्षा हेतु एजेंसी कर्मचारी चयन बोर्ड k को बनाया गया है यानि आगामी समय में होने’ CET परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश भर में किया जायेगा !
CET दो स्तर का होगा :
- Graduation level ( स्नातक स्तर )
- Senior secondary level ( उच्च माध्यमिक स्तर 12th )
आपको बताते चले की CET में 10 से अधिक परीक्षाओ को सामिल किया है मतलब आगामी समय में इन सभी भर्तियो को CET के माध्यम से पूर्ण कराया जायेगे ! CET का आयोजन वर्ष में कम से कम 1 बार आयोजन किया जायेगा ! CET में प्राप्त मार्क्स की validity 1 वर्ष के लिए होगी यानी प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों को CET से गुजरना होगा इन सभी भर्तियो के विध्यार्थयो को दो परीक्षाओ से गुजरना होगा

- CET ( समान पात्रता परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा हेतु भर्ती में विज्ञापित कुल पदों का 15 गुना विद्यार्थियों को CET में से बुलाया जायेगाCET ( समान पात्रता परीक्षा ) exam date घोषित :CET exam kab hoga / CET परीक्षा कब होगी
लेटेस्ट अपडेट : आपको बता दे आज की सबसे बड़ी खबर CET की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है ! आपको बता दे]कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेश में पहली बार होने जा रही CET की परीक्षा तिथि आज जारी कर दी है
पहली CET परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जनवरी- फरवरी माह में कराया जायेगा
12वीं स्तर CET परीक्षा – फरवरी माह में ( प्रस्तावित ) , स्नातक स्तर CET परीक्षा – दिसम्बर माह में ( प्रस्तावित )
कर्मचारी\ चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिस आप नीचें देख सकते है
टेलीग्राम ज्वाइन करे — click here
