Rajasthan Free Smartphone Yojana | किस किसको मिलेगा फ्री स्मार्ट फोन | कब मिलेगा स्मार्टफोन | राजस्थान फ्री स्मार्ट फोन कहां से मिलेगा ! पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी !
घोषणा – राजस्थान की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की तरफ से करीब एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री में स्मार्टफोन जिस में क्या क्या फीचर होंगे , कब मिलेंगे , कैसे मिलेंगे , क्या योग्यता होगी यह सारी जानकारी आपको नीचे देखने को मिलेगी ध्यानपूर्वक पढ़ें !
Rajasthan free Smartphone Yojana :
मोबाइल स्मार्टफोन कहां से मिलेगा :
मोबाइल फोन का वितरण जिला लेवल , ब्लॉक लेवल पर ई- मित्र के माध्यम से किया जाएगा !

फ्री स्मार्टफोन के क्या-क्या फीचर्स होंगे :
- मल्टीमीडिया टचस्क्रीन होगा
- 2 सिम डालने का स्लॉट मिलेगा , जिसमे से एक 4G स्लॉट होगा !
- 5.8 इंच की स्क्रीन होगी जो हाई डेफिनेशन होगी
- इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा होगा
- इस फोन में आपको दो सिम स्लॉट मिलेंगे
- फोन में 2GB RAM और 32GB मेमोरी होगी साथ ही फोन की स्टोरेज क्षमता को 256GB तक मेमोरी कार्ड डालकर बढ़ाया जा सकता है !
- फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर 1.6 गीगाहर्टज क होगा जो इसको बेहतरीन स्पीड देगा
- स्मार्टफोन बॉक्स के साथ चार्जर , USB डाटा केबल और मोबाइल फोन का बैक कवर भी मिलेगा प्लास्टिक का
- और इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000 MH की होगी जो एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे तक चल सकेगी
- इस मोबाइल फोन के साथ सरकार आपको फ्री इंटरनेट डाटा , कॉलिंग , मैसेजेस की सुविधा भी देगी और इसके लिए आपको सिम कार्ड भी मिलेगा फ्री में
- इस सिम से Fee Calling के साथ ही हर महीने आपको 20GB 4G data भी मिलेगा और 50 SMS की सुविधा भी मिलेगी
Free Smartphone yojna 2022-2023 पात्रता
- फोन केवल राजस्थान की मूल निवासी महिलाओं को ही दिया जायेगा
- जिन परिवारों का नाम चिरंजीवी योजना में जुडा हुआ है , केवल उन्ही परिवार की महिला मुखिया को फ़ोन दिया जायेगा !
- आपके आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए
- जिन्हें फोन दिए जायेगे उन्हें पहले KYC कराना होगा
फ्री फ़ोन कब से मिलना शुरू होंगे
आज 17 अगस्त को इसकी टेक्नीकल बिड खोली गई है , अब टेक्नीकल बिड के बाद आगे की प्रक्रिया की जा रही है ! नवम्बर- दिसम्बर या अगले साल के शुरुआत में फोन मिलना शुरू हो जायेगे !

फ्री स्मार्टफोन से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक :-
कब मिलेगा स्मार्टफोन से मिलना शुरू | Nov – Jan |
Official Website | CLICK HERE |
जब फोन मिलने लगेगा उसकी तुरन्त सूचना पाने के लिए | यहां CLICK करे |
Join Official Teligram | CLICK HERE |
- REET SHEDULE : Official shedule जारी REET EXAM LATEST NEWS 2023
- वन पाल फिजिकल डेट जारी Rajasthan Forester Physical 2023: जाने कब होगा फिजिकल
- KVS Admit Card 2023: Exam Date, City Check for Written Exam
- RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Admit Card 2023
- Delhi Development Authority Bharti 2023