forest guard paper out | forest guard paper out news | forest guard exam latest news | forest guard paper out | Rajasthan forest guard paper out | forest guard paper leak | Rajasthan forest guard paper out
राजस्थान के युवाओं के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर कर्मचारी चयन बोर्ड से आ रही है आपको बता दें कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से 2300 पदों के लिए वनरक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया गया जो कि 12 और 13 नवंबर को आयोजन 4 परियो में करवाया गया ! 12 नवंबर को दो शिफ्ट में आयोजन कराया गया वहीं पर 13 नवंबर को भी दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन करवाया गया !
लेकिन इस वक्त हजारों युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से ऐसा बार-बार है कि जब-जब राजस्थान में कोई परीक्षाएं होती है तो सवालिया निशान खड़े होते हैं कि राजस्थान सरकार किसी भी परीक्षा को साफ तौर पर अच्छे तरीके से नहीं करवा पाती है ! पेपर की आउट की घटनाए हर परीक्षा में सामने आती है !
Forest guard paper out : क्यों करनी पड़ी रद्द
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह कि कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 12 नवंबर को सेकंड शिफ्ट का पेपर करवाया गया था वह पेपर लीक हो चुका है ,लोगों को गिरफ्तार किया गया है ! आंसर शीट पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी !व लगातार मीडिया में खबरें चल रही थी
इस बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है कि 12 नवम्बर का दितीय पारी का पेपर रद कर दिया गया है ! इसके अनुसार बिल्कुल साफ है कि 12 नवंबर में हुआ पेपर निरस्त कर दिया गया है और उम्मीद है कि अब यह पेपर जनवरी में आयोजित करवाया जा सकता है !
Forest guard paper out : पेपर होगा दुबारा , प्रेस नोट जारी
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है की जो परीक्षा 12 नवंबर को दूसरी पारी में थी उसे अब यह पेपर लीक मानते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस को निरस्त कर दिया है ! आपको बता दें कि जो मामले सामने आए थे उसके बाद संबंध में जो मुकदमे दर्ज किए गए थे ! एसओजी के द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर पेपर लीक होने की संभावना होने से बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने हेतु 12 नवंबर 2022 को सीधी भर्ती की दितीय पारी की परीक्षा को निरस्त किया जाता है जल्द ही दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी !

लेटेस्ट खबरों के लिए ज्वाइन करे अपना टेलीग्राम click here
Notice यहाँ से डाऊनलोड करे – CLICK HERE
आपके लिए अन्य खबरे – जरुर पढ़े
- RAS Exam 2023 : परीक्षा पेपर व आंसर की यहाँ से डाऊनलोड करे ! Download Now
- Earn Money Online : Ads Dekhkar Paise kamaye [ Top 5 Apps & Websites ]
- Earn Money From Mobile : बहुत आसान सा काम 1000 प्रति दिन कमाए, पैसा तुरंत आपके खाते में आएगा
- RAS Admit Card 2023 : राजस्थान RAS एडमिट कार्ड 2023 अभी डाऊनलोड करे !
- Rajasthan RAC Vacancy 2023 : 4000+ पदों पर भर्ती कब आएगी ! READ NOW