
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12 और 13 नवंबर को कुल 4 पारियों में वनरक्षक की परीक्षा आयोजित करवाई गई ! आपको बता दें लगभग 1 साल के बाद यह परीक्षा करवाई गई ! बेरोजगारों को इंतजार था विश्वास था कि परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित करवाई जाएगी ! लेकिन इस बार भी वही हुआ जो हर परीक्षा में होता है पेपर लीक के मामले सामने आए ! कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती परीक्षा को बिना नकल के करवाने में सफल साबित नहीं हुआ !
आपको बता दे राजस्थान सरकार द्वारा नया कानून लाया गया था जिसमें संपत्ति जब्त करने की और कड़ी कार्रवाई जेल की बात कही गई थी ! लेकिन अभी भी जो नकल गिरोह है उनमें इस कानून का कोई खौफ नहीं है क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा इसके ऊपर कार्यवाही नहीं करी जा रही है
आपको बता दें 12 और 13 नवंबर को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चार पारियों में वनरक्षक की परीक्षा में 12 नवंबर दितीय पारी में नकल के मामले सामने आने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने तुरंत एक्शन लेते हुए आदेश जारी करें कि 12 नवंबर दितीय का पेपर निरस्त किया जाता है और इन विद्यार्थियों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी ! जिसकी तारीख है अलग से जारी करी जाएगी ! उसकी सूचना भी हम आपको उपलब्ध कराएंगे
आपको बता दें 12 नवंबर द्वितीय परी का पेपर छह छह लाख रुपए में बिका है एसओजी के इनपुट मिलने के बाद राजसमंद पुलिस ने कार्रवाई करी पूछताछ के बाद ये मामले सामने आए कि ₹600000 में पेपर बेचा गया साथ ही आपको बता दें एक और पेपर रद्द हो सकता है क्या है उस पेपर की खबरें आपको बताते हैं !
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 12 नवंबर और 13 नवंबर को वनरक्षक की परीक्षा में 12 नवंबर दितीय पारी का पेपर निरस्त कर दिया जा चुका है साथ ही अब एक और पारी के पेपर पर तलवार लटक रही है क्योंकि अब कुछ डाटा सामने आया है कि एक और पारी का पेपर लीक हुआ है हालांकि अभी इसके ऊपर कार्यवाही जारी है जांच जारी है ! अभी भी तक पेपर आउट नहीं माना गया ! लेकिन क्या है मामला वह जानिए !
जो 13 नवंबर को पहली शिफ्ट का पेपर हुआ 10:00 बजे से 12:00 बजे तक वनरक्षक का उसमें भी 1 घंटे पहले सोशल मीडिया पर आंसर की वायरल थी आपको बता दें 50 प्रश्न हु हुबहू मिले हैं ! जो प्रश्न पत्र में प्रश्न है उनकी आंसर की 50 प्रश्नों की आंसर की हूबहू सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी ! यह जांच का विषय है लेकिन अगर यह जांच में बिल्कुल सही पाए जाते हैं और कर्मचारी चयन बोर्ड इमानदारी से कार्यवाही करता है तो 13 नवंबर का पहले शिफ्ट का पेपर भी निरस्त किया जा सकता है हालांकि अभी तक बोर्ड ने 13 नवम्बर पहली पारी के पेपर को आउट नहीं माना है ! इससे संबंधित कुछ तथ्य सामने आए हैं ! जो रिपोर्ट सामने आई है मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि 50 प्रश्नों के उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे आपकी क्या राय है कमेंट करके बताएं ! साथ ही इस भर्ती से जुड़े जो भी अपडेट आएंगे आपको तुरंत अपडेट किए जाएंगे हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर ……. टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वाइन करें CLICK HERE






भर्ती से जुड़े जो भी अपडेट आएंगे आपको तुरंत अपडेट किए जाएंगे हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर ……. टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वाइन करें CLICK HERE
ALSO READ THIS
- REET Result 2023 Released : अपना REET Result यहाँ से देखे Direct Link उपलब्ध
- Rbse 10th Result Check Here : Direct Link Available
- RPSC 1st Grade Result 2023 : 1st ग्रेड परिणाम 2023
- Rbse 12th Arts Result Check Here : Direct Link Available
- Rajasthan Board 5th Class Result Check Here : Direct Link Available