CET total form | Total form in CET | CET me kitne form lage | Total number of forms in cet
CET Total form
CET [ सेकेंडरी लेवल ] और CET ग्रेजुएशन लेवल के लिए मांगे गए आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवम्बर व 3 नवम्बर को समाप्त हो चुकी है ! अब साथियों आपको बताने वाले हैं कि आपके लिए कितना कंपटीशन रहने वाला है और दोनों सीटी में कितने कितने फॉर्म भरे गए हैं जिससे कि आप अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सके एक बेहतरीन तैयारी कर सके आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए कि हम जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसमें कितने लोगों ने फॉर्म अप्लाई करा है कितना कंपटीशन रहने वाला है पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगी !

CET Total form
CET सेकेंडरी लेवल कितने फॉर्म लगे क्या रहेगा कंपटीशन
सबसे पहले CET सेकेंडरी लेवल के बारे में बता दे , यह परीक्षा कॉन्स्टेबल, एलडीसी ,वनपाल सहित अन्य कई भर्तियों में इच्छुक अभ्यर्थियों के पास नौकरी प्राप्त करने के लिए अंतिम मौका 18 नवंबर अंतिम तिथि तक था !
आपको बता दे CET में प्राप्त मार्क्स के आधार पर ही इन भर्तियों की मुख्य परीक्षा में आपको मौका मिलने वाला है ! CET में छह प्रकार की भर्तियां शामिल है जिसमें कॉन्स्टेबल ,एलडीसी, वनपाल सहित कई अन्य भर्तियां भी शामिल हो पाएंगी ! CET के लिए अंतिम तिथि 18 नवंबर तक कुल 16.34 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं ! आपको बता दें इससे पहले 11 नवंबर अंतिम तिथि रखी गई थी तब तक लगभग 12.50 लाख लोगों ने आवेदन करा था ! अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद लगभग 4 लाख नए अभ्यर्थियों ने अपना भविष्य सुधारने हेतु आवेदन किया !
कंपटीशन की बात करें तो आपको बता दें सीईटी में छह प्रकार की भर्ती हेतु लगभग 16.34 लाख आवेदन आ चुके हैं और लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों को इस भर्ती परीक्षा में पास किया जाएगा यानी लगभग 1 पद के लिए 5 विद्यार्थी CET परीक्षा में बैठेंगे ! इसके बाद उन 3 लाख अभ्यर्थियों का इन परीक्षाओं हेतु मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा !
Post Details
POST NAME | NO. OF FORMS |
CET स्नातक स्तर | 16.34 लाख |
Join telegram | CLICK HERE |
CET स्नातक स्तर कुल कितने फॉर्म लगे क्या है कंपटीशन
आपको बता दें CET सेकेंडरी स्तर परीक्षा हेतु कुल 13.50 लाख आवेदन आए हैं और उम्मीद के अनुसार CET स्नातक स्तर परीक्षा के लिए भी बहुत कम आवेदन आए हैं ! आपको बता दें समान पात्रता परीक्षा CET स्नातक स्तर के प्रति बेरोजगार युवाओं ने अधिक रूचि नहीं दिखाई है क्योंकि पदों की संख्या इसमें कम रखी गई थी और जब इसमें आवेदन की तिथि या 31 अक्टूबर रखी गई तो काफी कम आवेदन आए थे उसके बाद आवेदन की तिथि बढ़ाई गई जिसकी अंतिम तिथि 3 नवंबर रखी गई थी ! आपको बता दें CET स्नातक स्तर में सात प्रकार की भर्तियों को शामिल किया गया है और बोर्ड को उम्मीद थी कि 20 लाख से ज्यादा आवेदन आयेगे ! लेकिन इस सीईटी के लिए आपको बता दें 3 नवंबर अंतिम तिथि तक कुल 11.28 लाख आवेदन इस भर्ती परीक्षा हेतु आए हैं !
आपको बता दें कुल 7 प्रकार की भर्तियों हेतु इस परीक्षा के बाद लगभग 80 ,000 विद्यार्थियों को पास किया जाएगा !
Post Details
Post Name | No. of Forms |
CET [ स्नातक स्तर ] | 11.28 लाख |
Join Telegram | CLICK HERE |
IMPORTANT LINKS
Join Telegram | CLICK HERE |
ALSO READ THIS
- RAS Exam 2023 : परीक्षा पेपर व आंसर की यहाँ से डाऊनलोड करे ! Download Now
- Earn Money Online : Ads Dekhkar Paise kamaye [ Top 5 Apps & Websites ]
- Earn Money From Mobile : बहुत आसान सा काम 1000 प्रति दिन कमाए, पैसा तुरंत आपके खाते में आएगा
- RAS Admit Card 2023 : राजस्थान RAS एडमिट कार्ड 2023 अभी डाऊनलोड करे !
- Rajasthan RAC Vacancy 2023 : 4000+ पदों पर भर्ती कब आएगी ! READ NOW