बेरोज़गारों को झटका, CET में 10,000 पदों की कटौती : CET News

बेरोज़गारों को झटका, CET में 10,000 पदों की कटौती

सीईटी से पहले बेरोजगारों को झटका

25 हजार नए पद सृजित करने से वित्त विभाग का इनकार

जयपुर | शिक्षा विभाग में 25 हजार नए पद सृजित करने से विभाग ने खारिज कर दिया है। इन पदों में 10, 115 पद एलडीसी के भी शामिल थे। इन पदों पर सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा के बाद भर्ती होनी थी। पद सृजित करने से वित्त विभाग के इनकार से बेरोजगारों को भी झटका लगा है। सीईटी का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी को होना है।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) और शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (यूसीईईओ) कार्यालयों में सहायक कर्मचारियों के 10, 115, एलडीसी के 10, 115, वरिष्ठ सहायक के 4,209 और सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 493 पदों को सृजित करने के लिए सरकार को पत्र लिखा था

CET News: बेरोज़गारों को झटका,  CET में 10,000 पदों की कटौती
CET News: बेरोज़गारों को झटका, CET में 1,50,000 पदों की कटौती

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा- सरकार को नए पद सृजित कर उन पदों को आने वाली एल डीसी भर्ती में शामिल करना चाहिए, ताकि बेरोजगारों को राहत मिल सके। वहीं, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्कूलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन पदों की बहुत जरूरत है। पदों में कमी से स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था गड़बड़ा सकती है

आपको बता दे कि CET में कुल पदों के 15 गुना को पास किया जाएगा! आने वालीं LDC भर्ती को CET में शामिल किया गया है! LDC के 10, 000 पद कम होने के कारण 15 गुना यानी CET में 1,50,000 Students कम पास किए जाएंगे! 

CET News

राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम डेट 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी 2023 को आयोजित करवाई जाएगी।

आज कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए सीनियर सेकेंडरी स्तर के समान पत्रता परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7 भर्तियों को शामिल किया गया है की भर्तियां निम्न प्रकार से है

महत्वपूर्ण लिंक

यह भी पढ़ें:-

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2023

Rajasthan New Vacancy 2023: 32,000 पदों पर भर्तियां

Sanskrit Education Department: RPSC 2nd Grade Exam Date 2023

OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE
FULL DETAIL SYLLABUS CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
JOIN TELIGRAM CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published.